darsh news

बिहार को मिली सात नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये किया शुभारंभ

बिहार को मिली सात नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये किया शुभारंभ

Bihar gets seven new trains
बिहार को मिली सात नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये किया शुभारंभ- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार राज्य को लगातार सौगातें दे रही है। एक बार फिर रेलवे ने बिहार को 7 नई ट्रेन की सौगात दी है। नई ट्रनों में चार पैसेंजर और तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। ट्रेनों की सौगात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये दी जबकि रेलवे की तरफ से पटना जंक्शन पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डिप्टी सीएम और रेल मंत्री ने बिहार केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्षों तक कुछ काम नहीं होता था, वे सरे प्रोजेक्ट्स मोदी जी ने पूरे किये।पटना रेल कम रोड ब्रिज 28 किलोमीटर, मुंगेर रेल कम रोड ब्रिज 15 किलोमीटर, कोसी ब्रिज जो कि बहुत पुराना और बड़ा सपना था उसे भी पीएम मोदी ने ही पूरा किया।

यह भी पढ़ें    -   भोजपुरी सिनेमा के सुनहले दिनों की याद दिलाती फिल्म ' आपन कहाये वाला के बा '

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जहां मात्र 1000 करोड़ रूपये का बजट होता था वहां आज 10 हजार करोड़ रूपये का बजट है। पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए बिहार के विकास के लिए एक बहुत बड़ी अवधारना हमारे सामने रखा है। आज से बिहार में चार पैसेंजर और तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। बता दें कि बिहार को मिली 7 नई ट्रेनों में झाझा-दानापुर, पटना-बक्सर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना पैसेंजर ट्रेन है तो मुजफ्फरपुर-हैदराबाद (चर्लपल्ली), छपरा-नई दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) और दरभंगा-अजमेर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें    -   प्रेमी ने नहीं मानी बात तो प्रेमिका ने कर दिया बड़ा कांड, फिर बुलाई पुलिस जिसके बाद मच गई सनसनी




Scan and join

darsh news whats app qr