बिहार क्रिमिनल्स के लिए नहीं है, पदभार ग्रहण करने से पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी बड़ी चेतावनी...
बिहार क्रिमिनल्स के लिए नहीं है, पदभार ग्रहण करने से पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी बड़ी चेतावनी...
पटना: बिहार की सियासत में काफी लंबे समय बाद गृह विभाग मुख्यमंत्री के अलावा किसी अन्य मंत्री को दिया गया है। यह विभाग भाजपा विधायक दल के नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दिया गया है। सम्राट चौधरी को विभाग मिलते ही एक तरफ पुलिस एक्शन में आ गई है तो दूसरी तरफ उन्होंने भी पदभार ग्रहण करने से पहले राज्य में अपराधियों को बड़ी चेतावनी दी है। शनिवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया और कहा कि मेरी कोशिश होगी कि बिहार में लॉ एंड आर्डर पीपल फ्रेंडली हो, और मैं किसी भी तरह के क्राइम से समझौता नहीं करूँगा।
यह भी पढ़ें - 'ऐसी नौकरी को मैं लात...', शिक्षा विभाग में आकर फंसे शिक्षक के खिलाफ विभाग ने कर दी बड़ी कार्रवाई, अब...
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार विकास के रास्ते पर चल रहा है और यहां किसी भी तरह का क्राइम नहीं चल सकेगा। बिहार अब क्रिमिनल्स के लिए नहीं है, अगर कोई अपराध करने वाले हैं तो बिहार से बाहर चले जायें। अगर बिहार में रहते हुए अपराध करने की कोशिश की तो या तो उन्हें या तो जेल जाना होगा या अंजाम भुगतना होगा। माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी बिहार में अपराध से निपटने के लिए योगी मॉडल को लागू करेंगे और अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे।
यह भी पढ़ें - पलायन रोकना और रोजगार होंगे दिलीप जायसवाल की प्राथमिकता, कहा 'हर जिले में लगायेंगे...'