बिहार देश का पहला राज्य है जहां..., गोवा के मुख्यमंत्री ने दरभंगा में नीतीश सरकार
बिहार देश का पहला राज्य है जहां..., गोवा के मुख्यमंत्री ने दरभंगा में नीतीश सरकार

दरभंगा: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने मिथिलांचल में युवाओं को साधने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को दरभंगा में आयोजित “युवा संवाद कार्यक्रम” में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए। इस मौके पर दोनों नेताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि एनडीए सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने गरीबी हटाने का नारा तो दिया, लेकिन असल में गरीबी हटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये नेता बिहार घूमकर केवल वोट चोरी और घुसपैठियों की बात करते हैं, गरीब बिहारी की समस्याओं पर इनकी कोई चर्चा नहीं होती।
उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। सावंत ने खास तौर पर नीतीश कुमार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “बिहार देश का पहला राज्य है जहां 35 प्रतिशत सरकारी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यह सच में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम है।
वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने युवाओं से अपील की कि जात-पात की राजनीति करने वालों को सबक सिखाइए। जिस ओर जवानी चलती है, उसी ओर जमाना चलता है। इसलिए जात-पात की राजनीति करने वालों को सबक सिखाइए। उन्होंने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे “घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी” हैं। राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए राय ने कहा कि उनके पास “न समझदारी है, न ही देश के प्रति वफादारी।”
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाल ही में तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान कलम फेंकने की घटना पर राय ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का अभाव और कलम का अपमान है। यह वही शिक्षा है जो उन्हें चरवाहा विद्यालय से मिली।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट