darsh news

बिहार के इस जिले में दो बच्चों की मां ने भांजे से रचाई शादी, पति को छोड़कर हुई फरार...

शिवम कुमार की पत्नी पूनम कुमारी ने अपने ही भांजे से प्रेम संबंध बनाकर पति और दो बच्चों को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, शिवम की शादी वर्ष 2014 में अमरपुर के दिग्घी पोखर निवासी भागीरथ साह की पुत्री पूनम कुमारी से हुई थी।

Bihar ke is jile mein do bachchon ki maa ne bhanje se rachai
महिला ने भांजे से रचाई शादी- फोटो : Darsh News

Banka : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रघुनाथपुर गांव निवासी शिवम कुमार की पत्नी पूनम कुमारी ने अपने ही भांजे से प्रेम संबंध बनाकर पति और दो बच्चों को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, शिवम की शादी वर्ष 2014 में अमरपुर के दिग्घी पोखर निवासी भागीरथ साह की पुत्री पूनम कुमारी से हुई थी। विवाह के बाद दोनों को दो बेटे हुए जो आकाश 10  साल का है और ऋषि 8 साल का है।


बता दें कि, कुछ समय पहले से पूनम के दूर के रिश्ते में लगने वाले अंकित कुमार, जो गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा गांव का निवासी है। उनके घर आना-जाना शुरू हुआ। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए। दो दिन पहले पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ घर छोड़ कर चली गई।

वहीं, सोमवार की रात पूनम ने पति को फोन कर बताया कि उसने अंकित कुमार से मंदिर में शादी कर ली है और उसकी तस्वीरें भी भेज दीं। इस घटना से आहत पति शिवम कुमार ने अमरपुर थाने में आवेदन देकर अपने बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है।


यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि, पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और बच्चों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जाता है।


बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Ajab-prem-ki-gazab-kahani-50-ki-dulhan-18-ka-dulha-Gujarat-mein-pyar-Bihar-mein-byah-155347

Scan and join

darsh news whats app qr