बिहार के विद्यालयों के छात्राओं को फ्री में कराई जाएगी JEE-NEET की तैयारी, 3 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि...
बिहार के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं के लिए खुशखबरी है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को जेईई-नीट की मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।

Patna : बिहार के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की सभी छात्राओं को जेईई-नीट फाउंडेशन और एडवांस की नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्रावासों में स्मार्ट टीवी भी लगाए जाएंगे। इससे 23 हजार 200 छात्राएं लाभान्वित होंगे। शिक्षा विभाग कि ओर से प्रत्येक छात्रावास में स्मार्ट टीवी की आपूर्ति के लिए 3 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इससे संबंधित पत्र शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि, पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकास योजना अंतर्गत राज्य के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को जेईई-नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आधारभूत एवं उन्नत प्रशिक्षण हेतु आधुनिक तकनीक आधारित सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक छात्रावास में एक स्मार्ट टीवी की आपूर्ति को लेकर 3 करोड़ 48 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं अवमुक्ति प्रदान की जाएगी है। प्रत्येक छात्रावास में स्मार्ट टीवी की आपूर्ति पर 1.5 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
वहीं शिक्षा विभाग के अनुसार, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को जेईई-नीट की तैयारी कराने से उन्हें इस महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित कुल 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को जेईई-नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी को लेकर आधुनिक तकनीक आधारित सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।