darsh news

बिहार को आज मिलेगी बड़ी सौगात : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पटना, किसानों के खाते में आएंगे इतने हजार...

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वगात किया गया। इस मौके पर उन्हें ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ (PM Kisan Utsav Diwas) के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

Bihar ko aaj milegi badi saugaat : Krishi Mantri Shivraj Sin
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पटना- फोटो : Google Image

Patna : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वगात किया गया। इस मौके पर उन्हें ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ (PM Kisan Utsav Diwas) के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से ऑनलाइन 20वें किस्त का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के लगभग 5000 किसान, कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे। 


आपको बता दें कि, जून 2025 में शिवराज सिंह चौहान ने ICAR‑RCER, पटना का दौरा किया था। उन्होंने शोध केंद्र की गतिविधियों की समीक्षा की और “Viksit Bharat @2047” विजन में अनुसंधान को खेत तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस दौरे में उन्होंने जल दक्षता, जलवायु-सहिष्णु कृषि एवं छोटे किसानों के लिए लागत-कुशल तकनीकों पर ज़ोर दिया और वैज्ञानिकों से प्राकृतिक खेती और पोर्टेबल उर्वरक परीक्षण उपकरणों पर काम करने को कहा कि, बिहार में मखाना बोर्ड के विकास संबंधी सुझाव स्वीकार किए, ताकि उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन को बेहतर बनाया जा सके।


Scan and join

darsh news whats app qr