बिहार में 70,000 करोड़ घोटाले को लेकर बवाल, मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग...
बिहार में कथित 70,000 करोड़ के महा घोटाले को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले पटना साहिब के गायघाट ओवर ब्रिज के नीचे जोरदार विरोध प्रदर्शन और धरना का आयोजन किया गया।

Patna City : बिहार में कथित 70,000 करोड़ के महा घोटाले को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले पटना साहिब के गायघाट ओवर ब्रिज के नीचे जोरदार विरोध प्रदर्शन और धरना का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया कि, राज्य में जनता की गाढ़ी कमाई का भारी दुरुपयोग हुआ है, और इसकी निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई के जरिए उच्च न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए। धरना में पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, राजद नेता बलराम चौधरी, मोहम्मद जावेद, विक्की आनंद कुशवाहा, मुन्ना जायसवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि 70,000 करोड़ के एक अन्य घोटाले को लेकर भी मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
रेणु कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर एक पैसे का हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी लालू यादव को "चारा चोर" कहा, आज वे खुद सबसे बड़े घोटालेबाज साबित हो रहे हैं। रेणु कुशवाहा ने दावा किया कि एक आईपीएस अधिकारी ने खुद कहा है कि लालू यादव को प्लानिंग के तहत फंसाया गया था। विरोधियों ने कहा कि बिहार में कई पुल उद्घाटन से पहले टूट गए या उद्घाटन के कुछ समय बाद ही ध्वस्त हो गए, जो इस महाघोटाले का सबूत है। अब जनता मुख्यमंत्री से हिसाब और इस्तीफा दोनों मांग रही है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट