darsh news

'बिहार में कांग्रेस ने राहुल गांधी को जननायक बना दिया, दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगे'

बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, बिहार में कांग्रेस राहुल गांधी को जननायक बना दिया, दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगे।

"Bihar mein Congress ne Rahul Gandhi ko Jannayak bana diya,
'दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगे'- फोटो : Darsh News

Patna : बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, बिहार में कांग्रेस ने राहुल गांधी को जननायक बना दिया, दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगे। इनकी सोच की दिवालियापन है और कहा कि, सही सोच का आदमी इस तरीके की बात नहीं कर सकता है। बिहार में बढ़ते विकास कार्य को देखते हुए विपक्ष राजनीति हताशा को देखते हुए इनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो यह वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने SIR को लेकर कहा की सही है लेकिन विपक्ष ने कहा यह गलत है। लेकिन, यह सुप्रीम कोर्ट को लेकर काफी विपक्ष के लोग खुश हो रहे थे जो मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है उसको लेकर विपक्ष मुद्दा बना रही है।


बता दें कि, उन्होंने कहा कि, जो जीवित है उनका अगर नाम काट दिया गया है तो इलेक्शन कमिश्नर ने पहले ही कहा है कि, वह हमें नाम दीजिए हम उनको जोड़ देंगे। पूरा सितंबर इसी के लिए इलेक्शन कमीशन ने पहले ही कहा कि, किसी को किसी भी तरीके की त्रुटि है तो वह हमारे पास आकर शिकायत कर सकता है।


"वोटर बनने के लिए पहला नागरिक बनना जरूरी होता है संविधान में इसको अच्छे से लिखा हुआ है पहले यह संविधान को पढ़ना चाहिए।"


"राहुल गांधी का बिहार में रहना यह शुभ का लक्षण है। एनडीए सरकार के लिए यह आनंद कहीं विषय है और यह हमारी जीत के लिए अच्छा होगा।"



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/shahnawaz-hussain-ne-rahul-tejasvi-par-kasa-tanj-bole-vote-ki-laalach-aur-satta-adhikar-yatra-sarkas-ke-log-joker-ko-bhi-dekhne-jaate-hain-811855



Scan and join

darsh news whats app qr