darsh news

बिहार में मरीजों को नीतीश सरकार का तोहफा, विश्वस्तरीय अस्पताल 15 अगस्त से शुरू... 272

PMCH में 15 अगस्त से विश्वस्तरीय इमरजेंसी वार्ड शुरू होगा। मेडिसिन विभाग में 100 बेड का इमरजेंसी और 272 बेड का जनरल वार्ड पहले शुरू किया जाएगा।

"Bihar mein marijo ko Nitish sarkar ka tohfa, vishvastariya
विश्वस्तरीय अस्पताल 15 अगस्त से शुरू- फोटो : Google Image

Patna : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के नए इमरजेंसी वार्ड की विश्वस्तरीय सुविधाएं मरीजों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से मिलने लगेंगी। पीएमसीएच प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है। BMSICL को 7 अगस्त तक ऑक्सीजन पाइपलाइन से लेकर आवश्यक संसाधन तैयार कर अस्पताल प्रशासन को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत सबसे पहले मेडिसिन विभाग का 100 बेड का इमरजेंसी वार्ड शुरू किया होना है। 


साथ ही, मेडिसिन विभाग का 272 बेड का जनरल वार्ड भी उपलब्ध होगा। इससे यहां भर्ती मरीजों को एक ही जगह इमरजेंसी और वार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, शिशु रोग विभाग और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के इमरजेंसी और इनडोर वार्ड शुरू किया जाएगा। फिलहाल, यह वार्ड अस्पताल के गुजरी वार्ड, हथुआ और एलएस वार्ड में चल रहा है।


7 अगस्त को निर्माण कंपनी कि ओर से मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड को सौंपा जाएगा। इसके बाद ही, नई सुविधाओं के साथ मरीजों को भर्ती किया जाएगा और इलाज शुरू होगा। अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि, मेडिसिन इमरजेंसी को स्थानांतरित करने के बाद, दूसरे चरण में शिशु एवं प्रसूति रोग विभाग, नेत्र विभाग और ईएनटी विभाग की इमरजेंसी को स्थानांतरित किया जाएगा। 


वर्तमान में शिशु एवं प्रसूति रोग विभाग टाटा वार्ड में चल रहा है, इसे खाली कराकर ध्वस्त किया जाएगा। नए अस्पताल के शिशु एवं प्रसूति वार्ड में पीकू और नीकू वार्ड में 58 बेड हैं और इनडोर व इमरजेंसी में कुल 90 बेड बनाए गए हैं। वहीं, तीसरे चरण में स्त्री रोग, नेत्र और ईएनटी विभाग में कुल 200 बेड की इनडोर और इमरजेंसी है। इसे सितंबर महीने तक शुरू किया जाएगा।



Scan and join

darsh news whats app qr