darsh news

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों का धंधा जारी, GRP ने 14 तस्करों को दबोचा...

बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन शराब माफियाओं का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दानापुर रेल मंडल का है, जहां जीआरपी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bihar mein sharabbandi ke bavjood taskaron ka dhanda jaari,
4 शराब तस्कर गिरफ्तार- फोटो : Darsh News

Patna : बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन शराब माफियाओं का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दानापुर रेल मंडल का है, जहां जीआरपी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दानापुर GRP एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, यह कार्रवाई ऑपरेशन रेड और ऑपरेशन क्लीन के तहत की गई है। आपको बता दें कि, ब्रम्हपुत्र मेल, दानापुर से 4 तस्करों से 29.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद और आरा स्टेशन से 4 आरोपियों से 63.6 लीटर शराब जब्त किया गया है। वहीं, बक्सर, कुम्भ एक्सप्रेस से एक तस्कर से 3.75 लीटर शराब बख्तियारपुर और मोकामा से एक-एक आरोपी गिरफ्तार पटना जंक्शन से 2 तस्कर धराए कुल मिलाकर 14 तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। इस दौरान दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 से जीआरपी ने दो मोबाइल चोरों को भी रंगे हाथ दबोचा है।


जीआरपी ने खुलासा किया कि, उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए शराब की लगातार खेप बिहार लाई जा रही थी। पुलिस ने कहा कि, इस पर अब नकेल कस दी गई है, लेकिन तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराबबंदी को धता बता रहे हैं। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि, बिहार में कड़े कानून और लगातार छापेमारी के बावजूद शराब माफियाओं का धंधा क्यों नहीं रुक पा रहा है।आखिर सैकड़ों लीटर शराब ट्रेन से बिहार तक कैसे पहुंच जाती है।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की दानापुर



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/Mantri-Ashok-Choudhary-ne-Rahul-Gandhi-par-jamkar-sadha-nishana-kaha-stand-hi-clear-nahi-hai-911047

Scan and join

darsh news whats app qr