darsh news

बिहार में अभी नहीं थमेगी बारिश, गया से लेकर औरंगाबाद तक येलो अलर्ट, मानसून को लेकर बड़ा अपडेट

bihar-monsoon-update-heavy-rain-fall-yellow-alert-gaya-kaimu

एक ओर जहां देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की वापसी हो रही. ऐसे में बिहार के हालात बिल्कुल जुदा हैं. यहां शनिवार को पटना समेत सूबे के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बरसात हुई है. गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, कैमूर समेत कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. अगले कुछ दिन झमाझम बरसात से तापमान में गिरावट आएगी। इस बीच पटना मौसम विभाग ने गया, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर में आज भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य में 15 अक्टूबर तक रहेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अभी मानसून करीब 15 अक्टूबर तक रहेगा. इस दौरान कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. पटना मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. जहां बरसात की संभावना है उनमें औरंगाबाद, कैमूर, गया, रोहतास शामिल हैं. इनके अलावा मुजफ्फरपुर, पटना, शेखपुरा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य में दो अक्टूबर को राजधानी पटना समेत 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. जिन जगहों पर जोरदार बरसात के आसार हैं उनमें नवादा, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, किशनगंज, अररिया आदि जिले शामिल हैं. आईएमडी ने बारिश के साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. ऐसे में लोगों को और खास तौर पर किसानों को मौसम की स्थिति देखकर ही खेतों में जाने की अपील की गई है.

कई जिलों मे बरसात से गिरा पारा

वहीं राज्य में शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. बीते कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत के आसार हैं. पटना सहित कई जिलों में शनिवार को बरसात हुई. जिससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. जिन इलाकों में बारिश हुई उनमें वैशाली, भोजपुर, खगड़िया, सारण, सिवान समेत राजधानी पटना, नवादा, मुजफ्फरपुर शामिल हैं. अकेले पटना में शनिवार को 44 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Scan and join

darsh news whats app qr