Bihar News : बिहार में अनोखा कारनामा, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा झंडा फहराया गया, VIDEO Viral…
पूरे देश भर में हर्षौल्लास के बीच 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया। वहीं मोतिहारी के एक स्कूल में भी सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को स्कूल के हेडमास्टर के कि ओर से फहराया गया।

उल्टा झंडा फहराया गया- फोटो : Darsh News
Motihari : आज पूरे देश भर में हर्षौल्लास के बीच 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया। वहीं मोतिहारी के एक स्कूल में भी सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को स्कूल के हेडमास्टर के कि ओर से फहराया गया। लेकिन, हेडमास्टर साहब के काफी प्रयत्न के बाद झंडा खुला पर उल्टा यानी हरा रंग ऊपर और केसरिया रंग नीचे आ गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मोतिहारी प्रखंड के मछहा USH स्कूल का बताया जा रहा है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि, आगे क्या कारवाई होता है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट