Bihar News : बिहार में विजय और सम्राट हो गए हैं अपराधी- तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर जमकर बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए हाजीपुर में कहा कि, बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो गए हैं।

Vaishali : वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित लोदीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर जमकर बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए हाजीपुर में कहा कि, बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो गए हैं। बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया। बिहार में लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को कुछ पता ही नहीं है वह अचेत अवस्था में है। बिहार में अपराधी घटना अनकंट्रोल हो गए हैं लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं कोई सुध लेने वाला इसका नहीं है।
बिहार सरकार से लेकर दोनों डिप्टी सीएम पर जमकर हमला तेजस्वी यादव हमला बोलते दिखे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपराधी घटनाओं को लेकर पोस्ट किया जा रहा है जिसमें पूरे बिहार में हो रहे घटना के बारे में तेजस्वी यादव जिक्र करते हुए हर दिन पोस्ट कर रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर 100 से ज्यादा बिहार में हत्या हो गया है। बिहार सरकार अपराधी ही चला रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है बिहार में भ्रष्टाचार 80 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया है। CAG के रिपोर्ट में बिहार में पहला इंजन भ्रष्टाचार में है तो दूसरा इंजन अपराधी घटना में हाजीपुर के लोदी पुर में अपने कार्यकर्ता के घर रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे थे उनके साथ महुआ के विधायक मुकेश रोशन पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे वही तेजस्वी यादव के कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ हाजीपुर में स्वागत किया है।