Bihar News : चार पहिया वाहन में 2 महिलाएं कर रही थीं गंदा काम... पुलिस ने रोककर ली तलाशी, हुआ बड़ा खुलासा...
Bihar News : मणिपुर की रहने वाली 2 महिलाओं को 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ बिहार के भागलपुर में पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में नशे के कारोबार में शामिल कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Bhagalpur : भागलपुर की नवगछिया से खबर है जहां, पुलिस ने नशे के कारोबार पर सफलता हासिल की है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय गिरोह के दो महिला और एक पुरुष तस्कर को लगभग 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
इस मामले को लेकर एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि, 18 अगस्त को बिहपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असाम ट्रेन से दो संदिग्ध महिला तस्कर उतरी हैं और चार पहिया वाहन से नवगछिया की ओर बढ़ रही हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए अपनी अगुवाई में पुलिस टीम के साथ बिहपुर पावर सब स्टेशन के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।
इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को देखकर उसे रुकने का इशारा दिया गया। पुलिस को देखकर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं, तलाशी के दौरान मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय (मणिपुर) से 1056.64 ग्राम और संजना थापा (मणिपुर) से 1047.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। कुल बरामदगी 2098.41 ग्राम रही।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि, वे मणिपुर से ब्राउन शुगर लेकर नवगछिया पहुंचे हैं। वे इसे स्थानीय तस्कर गौतम राय और मोगन कुमार को सौंपने वाले थे। इसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी। वे काफी समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे।
हालांकि, इस मामले में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि, तस्करों से बरामद की गई सामग्री में दो किलो ब्राउन शुगर, 3 मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन शामिल है।
बिहपुर थाना कांड संख्या-205/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी)/25/29 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/tej-pratap-yadav-ne-ghode-ke-saath-kiya-road-show-samarthakon-ne-beech-sadak-par-kiya-stunt-phooka-chunavi-bigul-615240