darsh news

Bihar News : फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, 9 महिला-पुरुष गिरफ्तार...

बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसमें शामिल कुल 9 महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुरुषों को शादी कराने का लालच देते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं।

Bihar News: Farzi shaadi karane wale giroh ka khulasa, 9 mah
फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा- फोटो : Google Image

Bettiah : बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसमें शामिल कुल 9 महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में मैनाटांड़ थाना के बौद्ध बरवा गांव निवासी अली अहमद, लौरिया थाना बहुअरी देवराज निवासी प्रमेश राम,शिकारपुर थाना के नंदपुर गांव निवासी राजा पांडेय,भंगहा थाना के चिउटंहा गांव निवासी नंदकिशोर राम,बगहा के मनोज साह समेत चार महिलाएं शामिल है। इस संबंध मे एसडीपीओ नरकटियागंज प्रकाश सिंह ने आज देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगहा व बेतिया क्षेत्र में एक फर्जी शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है । 

यह गिरोह भोले भाले लोगों समेत विधुर पुरुषों को शादी कराने का लालच देते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं। शादी के बाद उनसे व्याह रचाने वाली दुल्हन उनके घर का सामान चोरी कर भाग जाती हैं।सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन कर मैनाटांड़ क्षेत्र में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान सभी महिला पुरुषों को गिरफ्तार किया गया । उंन्होने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अली अहमद गिरोह का मुख्य सरगना है। यह गिरोह दूसरे राज्य में भी सक्रिय है।वहां से भी शादी के लिए लड़कियां बुलाई जाती है।


इसमे शामिल लड़कियां पहले से शादी शुदा रहती हैं।उनका काम केवल लोगो को ठगना होता है।उंन्होने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सभी महिला पुरूष सदस्यों को जेल भेज दिया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास से एक बोलेरो, दो बाइक व नौ मोबाइल की जब्ती की गईं है।जब्त मोबाइल से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।एसडीपीओ ने बताया कि टीम में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता,शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह,एसआई अनिता कुमारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे।




बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar News : बिहार के इस जिले में मचा हड़कंप, जेल से 24 बाल कैदी फरार...  https://darsh.news/news/Bihar-News-Bihar-ke-is-zile-mein-macha-hadkamp-jail-se-24-bal-kaidi-farar-691995

Scan and join

darsh news whats app qr