Bihar News: इलाज के दौरान गिरफ्तार वारंटी की मौत, CCTV फुटेज से खुलासा... पुलिस पर लापरवाही का आरोप !
मोतिहारी में पिछले दिनों एस ड्राइव अभियान के तहत गिरफ्तार एक वारंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंदबारा निवासी 55 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था।

Motihari : मोतिहारी में पिछले दिनों एस ड्राइव अभियान के तहत गिरफ्तार एक वारंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंदबारा निवासी 55 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था।पुलिस ने सुरेश और उनके भतीजे वकील पासवान को वारंटी के तौर पर गिरफ्तार कर फेनहारा थाना लाया था। थाने की हाजत में सुरेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया। इसके बाद उन्हें मधुबन रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।वही मृतक की पत्नी कांति देवी का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त उनके पति पूरी तरह स्वस्थ थे। उन्हें केवल तबीयत खराब होने की सूचना दी गई, जबकि हकीकत यह है कि पुलिस पिटाई से उनकी जान गई है।
जबकि, अब सुरेश पासवान की हिरासत में मौत मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें फूटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तबीयत बिगड़ने पर उसे हाजत से निकालकर पुलिस अस्पताल ले जा रही है।बता दे कि सुरेश के साथ उसका भतीजा वकील पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चाचा भतीजा दोनों साथ मे हाजत मे बंद थे । भतीजा ने कहा, शौच से आने के बाद सुरेश की तबियत बिगड़ी थी,बिना विलम्ब किये उसे पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था। सुरेश के भतीजा ने कहा, उन दोनों के साथ कोई मारपीट पुलिस ने नहीं किया है ।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :