Bihar News : कुर्सेला में 17 वर्षीय किशोर लापता, दुकान मालिक पर अपहरण का आरोप
कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार जमाई टोला निवासी बसंती देवी का 17 वर्षीय पुत्र सितीश कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। परिजनों ने दुकान मालिक पर अपहरण का आरोप लगाया है।

Katihar : कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार जमाई टोला निवासी बसंती देवी का 17 वर्षीय पुत्र सितीश कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। परिजनों ने दुकान मालिक पर अपहरण का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, सितीश 28 अगस्त की सुबह नया चौक स्थित मछली मार्केट के बबलू इंटरप्राइजेज पर काम करने गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन जब दुकान पहुंचे तो दुकान बंद मिली और मालिक का मोबाइल स्विच ऑफ था। दुकान मालिक बबलू साह के बेटे मयंक ने सितीश से मिलने की बात तो स्वीकारी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला।
चार दिन बाद खुलासा हुआ कि बबलू साह परिवार सहित फरार हो गया है। पीड़ित मां बसंती देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मामला प्रकाश में आने के बाद बरारी विधायक विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिले और DSP को फोन कर शीघ्र जांच का निर्देश दिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :