darsh news

Bihar News : तेज प्रताप का तेजस्वी को चैलेंज, महुआ में कहा- हमें जिताई हम बिजली फ्री करने का काम करेंगे...

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को कहा कि, वह हमें अर्जुन बताए हैं तो वह बांसुरी बजाकर बताएं फिर क्लियर होगा कि कौन अर्जुन और कौन कृष्णा है।

Bihar News : Tej Pratap ka Tejasvi ko challenge, Mahua mein
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को चैलेंज - फोटो : Google Image

Vaishali : बिहार के हाजीपुर के महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को कहा कि, वह हमें अर्जुन बताए हैं तो वह बांसुरी बजाकर बताएं फिर क्लियर होगा कि कौन अर्जुन और कौन कृष्णा है। वहीं राजद विधायक और महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन को तेज प्रताप यादव ने बहरूपिया बता दिया है। तेज प्रताप यादव ने महुआ के लोगों को कहा है कि, अगर बहरूपिया आपके यहां आता है तो उसे झुनझुना दे दीजिए। तेज प्रताप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जब-जब हम महुआ आते हैं तब- तब यहां का बहरूपिया विधायक रोने लगता है। 


तेज प्रताप यादव ने कहा कि, महुआ के परसौनीया में एक सब्जी मंडी है। अगर हम विधायक बनते हैं तो सब्जी मंडी के लिए एक अलग ही बिल्डिंग बना देंगे गरीब है महिला है सड़क किनारे वह लोग सब्जी बेचते हैं उन लोग के लिए बढ़िया एक जगह हो जाएगा और वह लोग सब्जी बेचेंगे अभी मेरा लगातार महुआ का दौरा चलेगा। 

तेज प्रताप यादव ने लोगों को कहा कि, मेरे शरीर में किसका खून है। सामाजिक न्याय लालू यादव का खून है अगर आप हमको जिताने का काम कर रहे हैं। तो आप लोग लालू जी को जीतने का काम कर रहे हैं। महुआ के माता और बहनों एक बार हमें मौका देने का काम कीजिए। हम अब यहां पर आ गए हैं। बिजली की समस्या है तो आप हमें जिताई हम बिजली फ्री करने का काम करेंगे। यहां पर मेडिकल कॉलेज हम ही दिए हैं। मेडिकल कॉलेज देने से महुआ का कितना विकास हुआ है। यहां का जमीन महंगा हो गया है। जो काम होता है सब स्टेप बाय स्टेप होता है। हारबराने से कोई काम नहीं होता है। बहरूपिया तो चाहता ही है कि, महुआ का लोग हरबाराय। लेकिन, हरबाराय नहीं। आपको बता दें कि, तेज प्रताप यादव पटना से अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ लगभग 50 गाड़ियों के साथ पहुंचे थे। जहां पर तेज प्रताप यादव ने पहले मंदिर में पूजा किया, जिसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया।

Scan and join

darsh news whats app qr