darsh news

नियोजित शिक्षकों की मांग पर महागठबंधन की बैठक आज: सीएम आवास पर पहुंचेंगे शिक्षक संघ के नेता भी

bihar niyojit teachers matter cm nitish meeting today

शिक्षक नियमावली को लेकर लगातार विरोध झेल रहे नीतीश कुमार ने इस पर चर्चा करने का निर्णय लिया है. इसके लिए शनिवार को सीएम नीतीश ने महागठबंधन दलों की बैठक बुलाई है. शाम चार बजे सीएम के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर महागठबंधन दलों की बैठक होगी. जिसमें नीतीश कुमार सभी नेताओं से शिक्षक नियमावली को लेकर विचार-विमर्श करेंगे.

बिहार में  शिक्षक संघों द्वारा शिक्षक नियमावली को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. विपक्षी नेता भी बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. जिसके बाद नीतीश ने मानसून सत्र के दौरान इस पर विचार करने का आश्वासन दिया था, और कहा था कि मानसून सत्र के बाद इस मुद्दे को लेकर वे बैठक करेंगे. 

अब आज मुख्यमंत्री इसको लेकर बैठक करने जा रहे हैं/ बैठक में नियोजित शिक्षकों की मांगों पर भी चर्चा की जाएगी. सहयोगी दलों से विचार विमर्श के बाद सीएम नीतीश नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर पुनर्विचार कर सकते हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज होने वाली इस अहम बैठक में क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

Scan and join

darsh news whats app qr