कांस्टेबल के प्यार में पागल महिला सिपाही ने गुस्से में काट दी हाथ की नस
 
                        बिहार पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही ने अपनी हाथ की नस काटकर खुदखुशी करने की कोशिश की. मामला सारण(छपरा) जिले का है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही को अपने साथी कांस्टेबल से प्रेम हो गया था. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. सोमवार रात को दोनों फोन पर बात कर रहे थे. तभी उनके बीच शादी करने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद महिला सिपाही ने गुस्से में आकर अपने बाएं हाथ की नस काट दी. इसकी सूचना मिलते ही मढौरा थाने की पुलिस पहुंची और महिला सिपाही को अस्पताल में भर्त्ती करवाया. फिलहाल महिला सिपाही खतरे से बाहर है. छपरा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

प्रेम प्रसंग का मामला

जानकारी के मुताबिक़ महिला सिपाही का नाम कुसुमलता है. मामले की सूचना मिलने के बाद मढौरा DSP नरेश पासवान ने जरुरी जांच की. जांच में पता चला कि महिला सिपाही का प्रेम प्रसंग छपरा में पदस्थापित दूसरी जाति के एक सिपाही के साथ काफी दिनों से चल रहा था. घटना के समय दोनों के बीच मोबाइल पर बात हो रही थी जिसमें शादी को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी और और अनबन हो गई. इसके बाद अचानक महिला सिपाही ने अपना आपा खो दिया और हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही महिला सिपाही के परिजन भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. महिला सिपाही ने अभी एक सप्ताह पहले ही मढौरा थाने में अपना योगदान दिया है. घटना से मढौरा थाने के लोग अचंभित हैं, और इसकी चर्चा इलाके के सभी चौक-चौराहों पर हो रही है.
 
                     
                                    