darsh news

Bihar Police Encounter: सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, अपराधी की...

गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में कुख्यात नट गिरोह के 25 हजार ईनामी अपराधी को गोली है। अपराधी की पैर में दो गोली लगने के बाद उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

Bihar Police Encounter: Subah-subah police aur apradhiyon ke
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़- फोटो : Darsh News

Gopalganj : गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में कुख्यात नट गिरोह के 25 हजार ईनामी अपराधी को गोली है। अपराधी की पैर में दो गोली लगने के बाद उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की है। जख्मी अपराधी का नाम अजय नट है, जो सारण के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी रामनाथ नट का पुत्र है।


एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक गिरफ्तार नट पर गोपालगंज, सीवान, सारण के अलावा यूपी में भी 30 से 35 लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि, मीरगंज थाने की पुलिस अजय नट की गिरफ्तारी के बाद उसे लेकर हथियार बरामदगी के लिए जा रही थी। इस दौरान जिगना ढाला के पास अजय नट ने छिपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय नट को पैर में दो गोली लगी और मौके पर ही वह गिर गया।


गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल में घायल अपराधी से पूछताछ की। एसपी ने कहा कि, गोरखपुर से गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज लाया गया। अजय नट को लेकर उसके निशानदेही पर हथियार बरामद करने पुलिस जिगना ढाला के पास पहुंची थी, जहां उसने हथियार से फायरिंग कर भागने की कोशिश किया था। पुलिस इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस टीम और एसटीएफ इस नट गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr