darsh news

बिहार पुलिस के दरोगा ने उत्पाद विभाग की महिला सिपाही से की छेड़खानी, विरोध करने पर दरोगा को भी पीटा

Bihar Police Sub-Inspector molested a female constable of th

Jamui- शराबबंदी वाले बिहार में दरोगा ही शराब पीकर नंगा नाच कर रहा है. मामला जमुई का है,जहां नगर थाने के एक दरोगा ने शराब के नशे में उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंचकर पहले महिला सिपाही से छेड़खानी की और उसके बाद विरोध जताने वाले उत्पाद विभाग के दरोगा को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया. इस मामले में SP शौर्य सुमन ने कार्रवाई की है.

 मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धूत टाउन थाने के दारोगा केदार उरांव अचानक सिविल ड्रेस में पिस्तौल लेकर पहुंच गया और थाने के बाहर प्रतीक्षा में बैठे तीन महिला उत्पाद पुलिस से छेड़खानी करने लगा। जब इसका विरोध उत्पाद थाने के एसआई राकेश कुमार सिंह ने किया तो हंगामा करने लगा और राकेश कुमार पर पिस्टल से उसके सिर पर मारकर घायल कर दिया। घायल उत्पाद विभाग के दरोगा का अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया वहीं इसकी सूचना एसपी को दी गई जिसके बाद एसपी सॉरी सुमन ने संबंधित दरोगा केदार उरांव को निलंबित कर दिया है.

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr