बिहार में हो गया खेला महागठबंधन में आई टूट कांग्रेस और राजद के 3 MLA बीजेपी में हुए शामिल !

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है .बता दे बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है.बिहार की राजनीती में बड़ा बदलाव आज देखने को मिला है .सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके अनुसार महागठबंधन के तीन विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.बात दे की इसमें कांग्रेस के दो विधायक और राजद कोटे के एक विधायक शामिल हैं.खबरों के अनुसार कांग्रेस पार्टी से सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम अब बीजेपी के साथ जा चुके हैं और इधर राजद पार्टी से विधायक संगीता देवी भी बीजेपी के साथ चली गई हैं. आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र के समय ये तीनों विधायक सत्तापक्ष में बैठे हुए नज़र आए हैं.