darsh news

Bihar Politics : सहनी के नेता "वोटर अधिकार यात्रा" का स्वागत करने नाव लेकर पहुंचे, VIP पार्टी का चुनाव चिन्ह है नाव... सुप्रीमो देखकर मुस्कुराए

मुकेश सहनी का समर्थन करते हुए निषादों का संगठन "निषाद संघर्ष मोर्चा" ने महागठबंधन के इस "वोटर अधिकार यात्रा" का किया। स्वागत मुजफ्फरपुर मेडिकल रोड में सड़क किनारे बैंड बाजे के साथ 2 ओरिजनल नाव लेकर पहुंचे हुए थे।

Bihar Politics : Sahni ke neta "Voter Adhikar Yatra" ka swag
सहनी के नेता "वोटर अधिकार यात्रा" का स्वागत- फोटो : Darsh News

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर से खबर है जहां मुकेश सहनी का समर्थन करते हुए निषादों का संगठन "निषाद संघर्ष मोर्चा" ने  महागठबंधन के इस "वोटर अधिकार यात्रा" का किया। स्वागत मुजफ्फरपुर मेडिकल रोड में सड़क किनारे बैंड बाजे के साथ 2 ओरिजनल नाव लेकर पहुंचे हुए थे। जिसपर ViP पार्टी का झंडा और रंजीत सहनी का प्रचार वाला तख्ती लगा हुआ था। जिस नाव पर मुकेश सहनी की गई नजर तो देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए।

इस दौरान ViP पार्टी के नेता सह कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के भावी प्रत्याशी रंजीत सहनी ने कहा कि, हमारे नेता मुकेश सहनी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता के साथ इस वोटर अधिकार यात्रा में शामिल है और इस यात्रा का समर्थन जगह-जगह पर लोग कर रहे हैं जहां-जहां से यह यात्रा गुजर रही है।

इसी यात्रा का स्वागत करने के लिए आज हम लोग यहां घंटों से खड़े थे और वोट की चोरी करने वाले सरकार को उखाड़ फेंकने का काम और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने का काम बिहार की जनता करेगी।।


इसके साथ ही कहा कि आज इस यात्रा का स्वागत करने वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के समर्थन में निषाद समाज का मुजफ्फरपुर में सक्रिय संगठन निषाद संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत पदाधिकारी भी यहां उपस्थित है और अपना समर्थन देखकर इंडिया गठबंधन की ओर से निकल गए वोटर अधिकार यात्रा का स्वागत कर रहे हैं ताकि किसी की भी अधिकार छीना नहीं जा सके।।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Patna News : स्कूल के बाथरूम में मिली जली हुई छात्रा की शव, परिजन का बड़ा खुलासा...  https://darsh.news/news/Patna-News-School-ke-bathroom-mein-mili-jali-hui-chaatra-ki-shav-parijan-ka-bada-khulasa-426945



Scan and join

darsh news whats app qr