Bihar Politics : Tejaswi Yadav पर केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai ने बोला हमला, इस बार सबसे बड़ी हार तेजस्वी यादव की होगी...

Vaishali : हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने जमकर विरोधियों पर हमला बोला है। कहा है सात बार हाजीपुर से बीजेपी जीती है और पूरे वैशाली जिला में आगे के संबंध में जो पूछा है कि कैसे विकास हुआ है वह जो सवाल उठाते हैं विरोधी उसको मैं बता रहा हूं कि वैशाली जिला के 7 विधानसभा सीट एनडीए जीतेगी सबसे पहले हार और भारी मतों से हार होगी वह तेजस्वी यादव की होगी। इसलिए कि उन्होंने राघोपुर को पूरी तरह से ठग लिया है। आज लगातार उनके माता-पिता से लेकर तेजस्वी यादव तक राघोपुर का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। और ऐसे नहीं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं। तो आज राघोपुर में विकास देखनी चाहिए। थोड़ी बहुत कुछ सड़क के बनी वह भी टूट गई।
राघोपुर को बाढ़ से निजात नहीं मिला। राघोपुर में जो भी काम हुआ है वह नीतीश कुमार के सरकार के द्वारा किया गया है। हाजीपुर,लालगंज, वैशाली हो महुआ राजापाकड़ या महनार हो सभी सीटी पर एनडीए जीतेगी। आज हाजीपुर का औद्योगिक क्षेत्र उस जमाने में भी सुरक्षित रखा गया जिस जमाने में जिस समय को लोग जंगल राज कहते थे। बिहार में हाजीपुर का औद्योगिक क्षेत्र एक तरह से अच्छे रूप में स्थापित है। और कुछ लोग कहते हैं, यहां उद्योग नहीं लगा। आप हाजीपुर में आकर के देखिए यहां कितने बड़े-बड़े उद्योग लगा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां लगी है। बिहार में इथेनॉल से लेकर के खास करके कई प्रकार की कंपनियां लगाई गई है। आज तेजस्वी यादव जो कहते हैं टेंशन में पेंशन दिया गया यह टेंशन में पेंशन नहीं है।
Nitish Kumar की सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 400 की पेंशन की राशि को 1100 करने का निर्णय लिया है। तेजस्वी जी को बैठे हुए पेंशन से टेशन होने लगा है। इसलिए वह बौखला गए हैं। वैशाली बौद्ध सर्किट से जुड़ रहा है। हाजीपुर से बछबाड़ा एन एच लाइन बन रहा है। एक नई ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री के द्वारा की गई है। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल लगभग बनकर तैयार है। हाजीपुर में होटल मैनेजमेंट और सिपेट जैसी संस्थाओं को लाया गया। हाजीपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लाया गया। जो बनकर तैयार है कुछ ही दिनों में चालू हो जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम से हाजीपुर शहर को जल जमाव से भी जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए सांसद चिराग पासवान स्थानीय विधायक अवधेश सिंह सभापति उपसभापति एवं सभी पार्षदों को धन्यवाद देते हैं।
तेजस्वी यादव को बिहार के विकास के किताब ले जाकर समझने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि मैंने तेजस्वी यादव को कहा है आप 1 महीने का समय देते हैं आप जिस दिन बताएंगे उसे दिन हम बिहार के विकास यात्रा को आपको समझाएंगे। एनडीए सरकार के प्रयास से बिहार को कितना विकास हुआ है यह समझाएंगे। अगर तेजस्वी यादव 1 महीने के अंदर समय नहीं देते हैं तो उनको 1 महीने के बाद जरूर हम समझने के लिए जाएंगे आराम से बैठेंगे और उनको समझाएंगे।
हाजिपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट