darsh news

देश में विकास के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, प्रति व्यक्ति आय...

देश में विकास के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, प्रति व्यक्ति आय...

Bihar ranks second in the country in terms of development
देश में विकास के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, प्रति व्यक्ति आय...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार ने प्रगति के मामले में लंबी छलांग लगाई है और अब यह विकास के मामले में तमिलनाडु को छोड़ कर बाकि सभी राज्यों से आगे निकल गया है। देश भर में बिहार अब विकास दर के मामले में दूसरे स्थान पर है और यहां के प्रति व्यक्ति आय 76 हजार रूपये से अधिक है। यह सब उद्योग की वजह से संभव हो सका है। ये जानकारी मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की NSO रिपोर्ट जारी होने के बाद दी। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार राज्य की अर्थव्यवस्था में उद्योग का आकार कृषि की तुलना में बढ़ा है। उन्होंने NSO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार पूरे देश में प्रगति दर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस बात की जानकारी मिलने पर विपक्ष भी खुश हुआ होगा। 

विजय चौधरी ने कहा कि अब तक बिहार के विकास का आकलन सिर्फ कृषि पर आधारित होता था लेकिन अब बिहार उद्योग के क्षेत्र में भी काफी प्रगति कर रहा है। अब बिहार देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही उ न्होंने PM मोदी के विरुद्ध कांग्रेस -राजद के कार्यकर्ता ने टिप्पणी की और उनके लिए अब यह आम बात हो गया है। ये बातें विपक्ष की हताशा को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने SIR मामले में विपक्ष के रुख को लेकर भी कहा कि वसे लोग अंतिम घूम कर वहीँ आये लेकिन उससे पहले खूब ड्रामा किया, यात्राएं की और अंत में अपने कार्यकर्ताओं को मतदाताओं की मदद करने की सलाह दी। वे लोग सरकार में आने के बाद बहुत कुछ करने की बात करते हैं लकिन उन्हें यह भी पता है कि सत्ता जनता के आशीर्वाद से मिलती है, और जनता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दिन रात एक कर काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -   संस्कृत शिक्षा बोर्ड की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर मृत्युंजय झा ने सूचना निदेशक से की चर्चा

नीतीश कुमार के मेहनत का परिणाम ही है कि बिहार आज चहुमुखी विकास कर रहा है। इधर तेजस्वी यादव के द्वारा अपराध को लेकर दिए गए बयान पर भी विजय चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार अपराध से कभी समझौता नहीं करती है, बल्कि पुलिस निष्पक्ष रूप से जांच करती है और हर दोषी को सजा भी दे रही है फिर NDA की सरकार में संरक्षण का सवाल ही नहीं उठता है।

यह भी पढ़ें    -   पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई दिक्कत, डीएम खुद एक एक चीजों का...

Scan and join

darsh news whats app qr