darsh news

बिहार की नीतीश कैबिनेट ने 27 एजेंडों पर लगाई मोहर, जानें डिटेल्स..

Bihar's Nitish cabinet approved 27 agendas, know the details

Patna- बिहार के नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है आज की बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मोहर लगाई गई है.

 सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. और इन प्रस्तावों पर मोहर लगाई है.

ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता बगहा-2 के संतोष कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन के लिए 301 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 81 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है .

पटना के गर्दनीबाग में पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के लिए कुल 20 आवासों का जजेज एनक्लेव निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है . बिहार में तीन खनिज ब्लॉक जमुई में लोह अयस्क के दो ब्लॉक एवं रोहतास में एक लाइन स्टोन ब्लॉक की इ-नीलामी के लिए टेंडर अप्रूवल कमेटी द्वारा अनुशंसित अनुमानित आरक्षित मूल्य की स्वीकृति दी गई है .राजनैतिक दलों के कार्यालय के लिए आवंटित भवन के नवीनीकरण की बाध्यता समाप्त करने के लिए संशोधित नीति की स्वीकृति दी गई है. बिहार जिला परिषद भू संपदा लीग नीति 2024 की स्वीकृति दी गई है

 प्रस्तावों की सूची इस प्रकार है...


Scan and join

darsh news whats app qr