NEET छात्रा की मौत के बाद जागी महिला आयोग, अब डीएम से कर दी ये मांग...
पटना: राजधानी पटना में स्थित एक हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में एक तरफ बिहार पुलिस की SIT गहनता से जांच कर रही है तो दूसरी तरफ अब महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर राजधानी समेत पूरे जिले में संचालित गर्ल्स हॉस्टल की जानकारी मांगी है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से यह रिपोर्ट एक महीने में देने की मांग की है।
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने पटना के जिलाधिकारी को एक पत्र लिख कर पटना जिले में संचालित सभी गर्ल्स हॉस्टल की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही हॉस्टल में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए यह भी पूछा है कि जिले में कितने हॉस्टल निबंधित हैं और कितने गैर निबंधित। दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि बीते दिनों हॉस्टल में घटी घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है।
मांगी हॉस्टल के लिए मापदंड की जानकारी
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि हमने जिलाधिकारी से मांग की है कि राजधानी में जो बच्चियां आ रही हैं उनकी सुरक्षा की क्या तैयारियां हैं? इसके साथ हॉस्टल के लिए मानदंड क्या है और उसके अनुसार काम हो रहे हैं या नहीं। राजधानी में जगह जगह मनमाने ढंग से गर्ल्स हॉस्टल चलाये जा रहे हैं और उसमें सुरक्षा तक का कोई व्यवस्था नहीं है।
यह भी पढ़ें - पटना के हॉस्टल में नोट्स नहीं बनाये जाते हैं बम, पुलिस जब पहुंची छापेमारी में तो रह गई सन्न...
अभिभावकों को भी सचेत रहने की जरूरत
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि बच्चियों के साथ जो कुकृत्य हुए हैं वह निंदनीय हैं। इसके साथ ही बच्ची समेत उनके अभिभावकों को भी सचेत रहने की जरूरत है। अभिभावकों को चाहिए कि जहां वे अपनी बच्ची को रख रहे हैं उस पर नजर रखें कि जहां रह रही है वह सुरक्षित है या नहीं। बहुत चीजें जानते हुए भी अक्सर लोग बिचौलियों के चक्कर में फंस जाते हैं, ऐसी चीजों से बचने की जरूरत है।

हम लगातार रख रहे हैं नजर
उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार छात्राओं और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध पर नजर रख रहे हैं और उस पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश होती है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधी किसी भी सूरत में न बचें और हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे और कोई बच्ची या महिला अपराध की भेंट न चढ़ें।
यह भी पढ़ें - CM ने सारण को दी 500 करोड़ रूपये की सौगात, कई योजनाओं का भी किया निरीक्षण...
पटना से दक्षा प्रिया की रिपोर्ट