darsh news

Bihar STET Protest : पटना में सड़कों पर उतरे STET अभ्यर्थी, TRE-4 से पहले STET परीक्षा कराने को लकेर प्रदर्शन... ये है डिमांड

Bihar STET: राजधानी पटना में अभ्यर्थी STET को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि, TRE-4 परीक्षा से पहले STET नहीं कराने की कोशिश छात्रों के साथ धोखा है।

Bihar STET Protest: Patna me sadkon par utare STET abhyarthi
TRE-4 से पहले STET परीक्षा कराने को लकेर प्रदर्शन- फोटो : Darsh News

Patna : बिहार में STET परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज एक बार फिर राजधानी पटना में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर आंदोलन के लिए उतरे हैं। वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई महीनों से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार भरोसा दिलाकर पीछे हट जाती है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि, TRE-4 परीक्षा से पहले STET नहीं कराने की कोशिश छात्रों के साथ धोखा है।

आपको बता दें कि, पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वहीं, पिछली बार जब अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्हें जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया था। वहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। 


बता दें कि, अभ्यर्थियों ने कहा कि, कई महीनों से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार भरोसा देकर पीछे हट जाती है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। वे नारे लगाते हुए साफ कह रहे हैं कि, परीक्षा की तारीख घोषित होने तक आंदोलन जारी रहेगा।


बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं और इस तरह का बड़ा विरोध सरकार के लिए चुनौती पैदा कर सकता है। विपक्ष पहले से ही युवाओं की बेरोजगारी और भर्तियों में देरी को बड़ा चुनावी मुद्दा बना रहा है। ऐसे में पटना की सड़कों पर अभ्यर्थियों का लगातार जुटना सत्ता पक्ष की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/Jaljamav-ki-samasya-ko-lekar-graminon-ne-Shakurabad-marg-kiya-jaam-101531

Scan and join

darsh news whats app qr