बिहार बनेगा AI का हब, CM नीतीश की पहली कैबिनेट में चीनी मिल समेत अन्य उद्योग के विस्तार योजना को मिली स्वीकृति
बिहार बनेगा AI का हब, CM नीतीश की पहली कैबिनेट में चीनी मिल समेत अन्य उद्योग के विस्तार योजना को मिली स्वीकृति
पटना: नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी नवमनोनीत मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट की बैठक की। कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर स्वीकृति दी गई। बैठक में चुनाव के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर खासा ध्यान दिया गया और राज्य में उद्योग धंधों और रोजगार के साथ ही बंद पड़े चीनी मिल को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
पूर्वी भारत का टेक हब बनेगा बिहार
बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी व फिनटेक सिटी की स्थापना हेतु कार्य योजना के निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी।
न्यू एज इकॉनमी हब बनेगा बिहार
कैबिनेट में बिहार को न्यू ऐज इकॉनमी के अंतर्गत एक वैश्विक बैक एंड हब एवं ग्लोबल वर्क प्लेस के रूप में अगले पांच वर्षों में स्थापित करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य योजना के निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण के लिए शीर्ष समिति के गठन को स्वीकृति दी।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव खत्म अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, अगले वर्ष इस दौरान हो सकता है...
बिहार के उद्यमियों और स्टार्टअप को दिया जायेगा बढ़ावा
कैबिनेट की बैठक में बिहार के उद्यमियों और युवाओं को राज्य अंतर्गत स्टार्ट अप एवं अन्य न्यू एज इकॉनमी प्रक्षेत्र के रोज्गारोंन्मुखी गतिविधियों को विस्तारित और प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना के निर्माण एवं उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन के प्रस्ताव पर सहमति बनी।
बिहार बनेगा AI का हब
बिहार को AI के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए बिहार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना को भी कैबिनेट की स्वीकृति दी गई। इस मिशन की स्थापना के बाद AI के क्षेत्र में शोध, नवाचार एवं इस क्षेत्र के अग्रणी उद्योग एवं संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर राज्य को AI जैसे परिवर्तनकारी क्षमता रखने वाले क्षेत्र में बिहार को अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। इसके तहत राज्य में AI पारिस्थितिकी क अनिर्मन किया जायेगा, AI से संबंधित उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, शासन व्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, नगर विकास, परिवहन एवं उद्योग, लोक सेवा प्रदायगी आदि क्षेत्र में AI से संबंधित नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार किया जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर शोध, पेटेंट तथा उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य में बनाये जायेंगे सैटेलाईट टाउनशिप
कैबिनेट की बैठक में राज्य के प्रमुख शहरों में बढती जनसंख्या, मास्टर प्लान अदाह्रित विकास की अपरिहार्यता एवं भविष्य के जनसंख्या दबाव, शहरों की बढती आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य के सभी 9 प्रमंडलीय मुख्यालय समेत सोनपुर एवं सीतामढ़ी (सीतापुरम) में नए सैटेलाईट टाउनशिप, ग्रीनफील्ड टाउनशिप के विकास के सैद्धांतिक सहमति तथा प्रस्ताव तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
चीनी मिलों को लेकर बड़ा फैसला
इसके साथ ही राज्य में नए चीनी मिलों की स्थापना एवं पुराने बंद पड़े चीनी मिलों के पुनरुद्धार से संबंधित नीति निर्धारण, कार्य योजना हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति के गठन का निर्णय लिया गया। इस कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर अब राज्य में नई चीनी मिलों की स्थापना की जाएगी तथा पुराने बंद पड़े चीनी मिलों को भी शुरू करने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें - जस्टिस सूर्यकान्त ने ली 53वें CJI पद की शपथ, बिहार से जुड़े इस मामले समेत दिए हैं कई एतिहासिक फैसले...