Bihar Weather : बिहार के 6 जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने बताया कब तक होगी बारिश? अलर्ट जारी
Bihar Weather Update : बिहार के 6 जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना में भी आज बारिश होगी।

6 जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना- फोटो : Google Image
Patna : बिहार में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। पटना में भी मौसम का मिजाज बदला है। आपको बता दें कि, पटना नहीं बल्कि पूरे बिहार में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। जहां भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर फिलहाल अगले तीन दिनों तक जारी ही रह सकता है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बुधवार को सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि, कैमूर, रोहतास समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। जिससे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूरे राज्य में वज्रपात का अलर्ट जारी है।