darsh news

Bihar Weather News : बिहार में अब दिखेगा मानसून का अवतार, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, चेतावनी जारी...

बिहार में हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्णिया में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।

Bihar Weather News : Bihar me ab dikhega mausoon ka avatar,
बिहार में अब दिखेगा मानसून का अवतार- फोटो : Google Image

Bihar Weather Update : पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार राज्य में हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। वहीं बीते सोमवार को पटना समेत कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण मौसम सामान्य हो गया है और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिणी हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। लेकिन, पटना समेत दक्षिणी हिस्सों को भिगोने के बाद मानसून द्रोणिका उत्तर बिहार की ओर अपना असर दिखाने को तैयार है। मानसून के प्रभाव से उत्तरी हिस्सों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान पटना समेत दक्षिणी हिस्सों के अधिकांश हिस्सों में गरज, बिजली और छिटपुट बारिश होने की संभावना है और बादल छाए रहेंगे। हालांकि, उत्तरी हिस्सों के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि, 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।

वहीं, इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। तो वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्णिया में सबसे ज़्यादा 270.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी पटना में 20.0 मिमी बारिश दर्ज किया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr