darsh news

Bihar Weather News : बिहार में इस तारीख तक होगी झमाझम बारिश, इस साल टूटा 10 साल का रेकार्ड...

Bihar Weather Update : बिहार में लगातार झमाझम बारिश के बीच मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि 2 से 6 अगस्त के बीच भागलपुर और उसके समीपवर्ती जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

Bihar Weather News: Bihar me is tarikh tak hogi jhamaajham b
बिहार में झमाझम बारिश- फोटो : Google Image

Bihar Weather : बिहार के भागलपुर में इस बार मानसून ने भरपूर बारिश की है। जुलाई महीने में कुल 492.4 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है, जो पिछले 10 वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है। जबकि, बिहार के अन्य जिलों में मानसून कमजोर रहा, भागलपुर में बादलों ने जमकर मेहरबानी की है। वहीं अगस्त की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है, जिससे किसानों और लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली है। बता दें कि, शुक्रवार को 17.2 एमएम वर्षा दर्ज किया गया है। जिससे शहर की सड़कों और गली-मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। हालांकि, यह मात्रा अत्यधिक नहीं मानी जाती है, लेकिन निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री से घटकर 28.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आद्रता 93 प्रतिशत रही और पूर्वा हवा 7.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।


भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 से 6 अगस्त के बीच जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद मध्यम वर्षा, मेघगर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr