Bihar Weather News : बिहार में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी...
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून लगातार मेहरबान नजर आ रहा है। यहां झमाझम बारिश का दौर भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।

Bihar Weather: बिहार में मानसून लगातार मेहरबान नजर आ रहा है। यहां झमाझम बारिश का दौर भी जारी है। भारी बारिश के कारण बिहार में कई नदियां उफान पर हैं। वहीं एक तरफ किसानों और लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। लेकिन दूसरी तरफ कई स्थानों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है। बिहार में कहीं पुल टूट रहे हैं तो कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। राजधान पटना के कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज भी मौसम विभाग ने बिहार की पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में इन जिलों में बरसेंगे मेघमौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और पूर्णिया में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सुपौल, अररिया, खगड़िया और बांका में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि, बिहार के तमाम जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, अरवल, जहानाबाद, मुंगेर, जमुई, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और मधेपुरा में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।