बिहार में मौसम का मिजाज : आज 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पटना में बादल छाए रहेंगे


Edited By : Darsh
Friday, July 07, 2023 at 09:29:00 AM GMT+05:30बिहार में मानसून सक्रीय है और इससे बारिश की गतिविधियां बनी हुई है. प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. हालांकि राजधानी पटना समेत दक्षिणी बिहार के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और धूप निकलने से उमस बढ़ी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीमांचल और पूर्वी बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि पटना समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. अधिकतर जिलों में वज्रपात का खतरा बना रहेगा.
5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, और बांका में शुक्रवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पटना समेत अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और मेघ गर्जन के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र गांगेय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती ओडिशा के ऊपर बना हुआ है. इनके प्रभाव से बिहार में बारिश संबंधी गतिविधियां बने रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और बिजली चमकने की आशंका है.