Bihar Weather Today: बिहार के 10 जिलों के लिए आज खतरे का दिन, सुबह से दिख रहा असर...
बिहार में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं देर रात को अचानक मौसम ने करवट ली और पटना में तेज तूफान के साथ भारी बारिश होने लगी। इसके अलावा, बक्सर, सुपौल, सीतामढ़ी, किशनगंज सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Patna Weather : बिहार में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं देर रात को अचानक मौसम ने करवट ली और पटना में तेज तूफान के साथ भारी बारिश होने लगी। इसके अलावा, बक्सर, सुपौल, सीतामढ़ी, किशनगंज सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बारिश जैसा है।
IMD के अनुसार, आज उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में दिनभर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसमें 08 जिलों में भारी बारिश होगी। दूसरी तरफ, बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
आपको बता दें कि, बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। तो वहीं पटना में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पटना सिटी में गुरुद्वारे तक गंगा नदी पहुंच चुकी है।
बिहार के 10 जिलों के लिए आज खतरे का दिन है। भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर में आज भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर सुबह से दिख भी रहा है। बक्सर, पटना सहित दक्षिण बिहार के भी कई जिलों में देर रात से मौसम का मिजाज बदला है और बारिश का दौर शुरू है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Raksha-Bandhan-2025-Rakshabandhan-aaj-jaane-rakhi-bandhne-ka-shubh-muhurt-jaane-kya-rahegi-poojan-vidhi-326460