Bihar Weather Today : बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कहीं आपका जिला भी तो नहीं है शामिल ?, देखें....
Bihar Weather: मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण बिहार में मॉनसून थोड़ा कमजोर रह सकता है।

Patna : बिहार में मॉनसून लगातार एक्टिव है। बात करें तो कभी उत्तर बिहार तो कभी दक्षिण बिहार में लगातार मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, मंगलवार को भी राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में अधिक बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत ज्यादा भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। तो पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा, कटिहार और सहरसा जिले में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
इसके साथ ही, कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बिजली चमकने मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों के अलावा उत्तर बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, गोपालगंज और सिवान में भी पूरे दिन बादल बने रहने के साथ अधिक बारिश की संभावना बन सकती है।
खासकर पटना, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, भोजपुर जिले के कुछ-कुछ जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा तो कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर तेज हवा और वज्रपात बन सकती है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/