Bihar Weather Today: बिहार में इस जगह बारिश से तबाही जारी, 2 दिन होगी भारी बारिश, देखें अपने जिले का हाल...
Bihar Weather : बिहार में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है। वहीं, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर आपदा विभाग अलर्ट पर है।

Patna : बिहार में लगातार मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है। वहीं आने वाले दो दिन बिहार के लोगों के लिए खतरे का दिन साबित होने वाला है। फिलहाल, रविवार देर रात्रि को पटना, सुपौल, बांका, लखीसराय सहित कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सीतामढ़ी से पूर्णिया और कटिहार तक सुबह से ही भारी बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
IMD के अनुसार, आज उत्तर बिहार के 14 जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना है। शेष जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन, 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में भारी बारिश होने की स्थिति बन रही है। इसलिए आपदा विभाग भी अलर्ट मोड में है।
आज सोमवार को सीतामढ़ी, शिवहर से लेकर उत्तर बिहार के पूर्णिया और कटिहार तक कुल 14 जिलों के अनेक जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसमें सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश होने की संभावना प्रबल है। सुबह से इसका असर देखने को मिल रहा है।
मौजूदा मौसमी सिस्टम के प्रभाव से कल यानी 12 अगस्त और 13 अगस्त को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसमें उत्तर बिहार के 19 जिलों में तो आंधी तूफान के साथ बहुत भारी बारिश होगी जबकि, पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में रुक रुककर मूसलाधार बारिश होगी।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/