darsh news

बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव के बीच आई राहत की खबर

Bihar Weather Update

बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव के बीच राहत की खबर आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के भीतर सीमांचल और दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पार्ट बारिश का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, पटना समेत अन्य जिलों में झुलसाने वाली गर्मी का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लोगों से सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. 


मौसम विभाग का पूर्वानुमान 


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 अप्रैल को कैमूर, रोहतास, बक्सर, अररिया, किशनगंज, और पूर्णिया में कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 अप्रैल को भी सीमांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, अगले 48 घंटे तक इन जिलों में भी भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं. 


हीट वेव का भी अलर्ट 


मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में हीटवेव और हॉट डे का ऑरेंज अलर्ट जरी किया है. राजधानी पटना में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर में भी कमोबेश यही मौसम रहेगा

Scan and join

darsh news whats app qr