बिक्रम में तेज रफ्तार का कहर, हाईवा ट्रक ने एक बच्चे को कुचला, मौके पर ही...
Patna Accident : बिक्रम में तेज रफ्तार का कहर साइकल सवार स्कूली छात्र को हाईवा ट्रक ने कुचला दिया। वहीं इस मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे हाईवा ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया।

Patna : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र के बिक्रम-पालीगंज मार्ग के बिक्रम बाजार के पास तेजर फ्तार हाईवा ट्रक ने साइकिल सवार स्कूली छात्र को कुचल दिया। जहां छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान विक्रम थानाक्षेत्र के मसौढा तेलपा गांव निवासी सह 8वीं का छात्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है। इधर मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद भाग रहे हाइवा ट्रक को लोगों ने पकड़ा और चालक को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया है।
इधर घटना से आर्क्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, मृतक छात्र अविनाश कुमार प्रतिदिन अपने साइकिल से गांव से विक्रम बाजार में एक प्राइवेट कोचिंग में पढने जाता था। सुबह में कोचिंग कर घर लौट रहा था तभी असपुरा लख से पहले विक्रम बाजार के एचडीएफसी बैंक के पास आ रही तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उसे कुचल दिया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद बिक्रम पालीगंज SH-2 पथ मार्ग थोड़ी देर के लिए जाम हो गया। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गई। इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि, बिक्रम बाजार के दोनों तरफ सड़क पर अतिक्रमण है। जिसके कारण आए दिन हादसा होते रहता है। घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि, बिक्रम बाजार के एचडीएफसी बैंक के पास एक स्कूली छात्र को हाईवा ट्रक ने कुचल दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा जा रहा है और लोगों को समझाया जा रहा है।
बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/PM-Narendra-Modi-22-August-ko-ayenge-Gaya-ji-High-alert-hua-meeting-Gaya-airport-par-deputy-CM-ne-adhikariyon-ke-sath-kiye-aham-charcha-457805