darsh news

पप्पू यादव पर भड़कीं बीमा भारती, नाम भी सुनना नहीं कर रहीं पसंद, बहुत कुछ बोला

Bima Bharti angry at Pappu Yadav, doesn't even like to hear

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है. ऐसे में बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच पूर्णिया में कांटे की टक्कर होने वाली है. एक तरफ जहां बीमा भारती आरजेडी की प्रत्याशी हैं तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. इस बीच बीमा भारती का पप्पू यादव पर आक्रोश फूट पड़ा है. साफ तौर पर देखा जा रहा था कि, बीमा भारती तो पप्पू यादव का नाम तक सुनना पसंद नहीं कर रही थी. इसके साथ ही उन्होंने पप्पू यादव के खूब सुना भी दिया. 

बता दें कि, इंडिया इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती आज अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता कर रही थी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 में हमें पूर्णिया के सभी जनता का भारी संख्या में सहयोग मिल रहा है और हम और हमारी सभी पार्टी पूर्णिया से भरी मतों से जीतेंगे. विकास के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि, पूर्णिया से जीतने के बाद हम वादा करते हैं कि, पूर्णिया की जनता को रोजगार देने का काम करेंगे. पूर्णिया की जनता को पानी फ्री में देंगे. 

आगे कहा कि, हमारे इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि, हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे और यहां से बीजेपी के साथ साथ और जितने भी प्रत्याशी हैं  सभी को भारी मतों से हराकर विजय घोषित करेंगे. साथ ही पूर्णिया में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कहा कि, भले ही प्रधानमंत्री पूर्णिया आकर कुछ भी कहे. प्रधानमंत्री के सभी किए गए वादे झूठे निकले हैं और जनता प्रधानमंत्री के बातों पर भरोसा नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री की पूर्णिया आने से इनके वोटरों और पूर्णिया के मतदाताओं पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है.

Scan and join

darsh news whats app qr