darsh news

बीमाभारती पर राजद ने फिर से जताया भडोसा

Bima bharti par rjd ne fir se jtaya bhdosa



 लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव हार चुकी बीमा भारती पर एक बार  फिर लालू प्रसाद यादव ने भरोसा जताया है बीमा भारती को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया है इस पर बीमा भारती ने लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मेरा आप काम है संगठन के मजबूती के लिए काम करना मैं पूरे बिहार में जाऊंगी और घूमूंगी और संगठन के मजबूती के लिए काम करूंगी उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की आभार यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है आलोक तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए बिल्कुल खड़े हैं और विधानसभा चुनाव में हम लोग जीत हासिल करेंगे.


Scan and join

darsh news whats app qr