darsh news

युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक,ये एक्टर निभा सकते हैं किरदार...

Biopic is being made on Yuvraj Singh, this actor can play th

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व सफल कप्तान धोनी के और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के ऊपर अभी तक बायोपिक फिल्म बन चुकी है .वही अब एक और प्लेयर के ऊपर बायोपिक बनाने की तैयारी की जा रही है.जिस प्लेयर का नाम हम ले रहे रहे हैं उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे.हम बात कर रहे इंडियन टीम के स्टार पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह की.

बता दें,युवराज सिंह  की बायोपिक का ऐलान कर दिया गया है.फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.बता दे की सोशल मीडिया एक्स पर तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर किया है और इस बात की जानकारी दी है.इस फिल्म को भूषण कुमार-रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे. वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवराज सिंह का किरदार उनके बायोपिक में कौन  निभाएगा इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है.

जानकारी के अनुसार खुद युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में के दौरान कहा था की अगर उनके ऊपर कभी भी बायोपिक बनी तो सिद्धांत चतुर्वेदी को वो बेटर आप्शन समझते हैं उनके किरदार के लिए. सिद्धांत चतुर्वेदी को युवी का किरदार निभाने का मौका मिल पाता है या नहीं यह अब देखने वाली बात होगी ?


Scan and join

darsh news whats app qr