PM मोदी की मां को लेकर कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा हमलावर, रविशंकर प्रसाद ने कहा घटिया तो गिरिराज सिंह ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा...
PM मोदी की मां को लेकर कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा हमलावर, रविशंकर प्रसाद ने कहा घटिया तो गिरिराज सिंह ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में लगा हुआ है। आरोप प्रत्यारोप के इस दौर के बीच अब मामला व्यक्तिगत टिप्पणी तक आ पहुंचा है। बीते दिनों बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई तो अब बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है जिसके बाद बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा ने बिहार कांग्रेस के इस पोस्ट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।
इस संबंध में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी SIR के विरोध में अपनी यात्रा में उस स्टालिन, रेवंत रेड्डी को बुलाया था जिसने बिहार को गाली दिया था। एक बार फिर उन्होंने बिहार को गाली दी और ये उन्हें भारी पड़ेगा। ये लोग धोखेबाज और फ्रॉड लोग हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मरी हुई माता का AI जनरेटेड वीडियो बना कर जो प्रचारित कर रहे हैं। राहुल गांधी भी फ्रॉड हैं। अगर मैं नेहरु और माउंटबेटन महिला के साथ उनके उस संबंध को जो दुनिया जानती है को AI से बना कर प्रचारित करूंगा तो कैसा लगेगा। ये एक मां जो अब इस दुनिया में हैं उसे ये फ्रॉड, चरित्रहीन लोग गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब तेजस्वी निकलेंगे बिहार में, 16 से शुरू करेंगे 'बिहार अधिकार यात्रा'...
इस दौरान गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें तो चरवाहा विद्यालय और MY समीकरण के अलावा कुछ पता ही नहीं वे विकास के बारे में क्या जानेंगे। प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तो कुछ न कुछ सौगात दे कर जाते हैं। ऐसे लोगों से हम और कोई उम्मदी नहीं करते हैं। ये कांग्रेस राजद जैसे फ्रॉड लोग प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां का वीडियो AI से बना कर हलकी बातें निकाल कर इतनी घटिया हरकत कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने सवाल किया कि अगर हम नेहरु और माउंटबेटन का AI वीडियो चलायें तो ये लोग क्या करेंगे फिर। जिसकी अपनी मां होती है वह दूसरे की मां की हमेशा इज्जत करता है।
इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी मामले में हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का स्तर इतना गिर गया है कि अब प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का AI जनरेटेड वीडियो बना कर पोस्ट कर रहे हैं। यह शर्मिदंगी भरा काम है, कहाँ तक गिरेगी कांग्रेस। इस विषय को हम देश भर में उठाएंगे।एक बार कांग्रेस की थू थू हो चुकी है फिर भी कांग्रेस इस तरह की घटिया मीम बनाई जा रही है। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मामले में जवाब मांगना चाहता हूं कि क्या मतलब है इस बात का। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कितने गंभीर राजनेता हैं ये तो सब जानता है, वे बिहार में घूमते हैं और फिर मलेशिया चले जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने अपनी पार्टी का बचाव किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां अभी दुनिया में नहीं हैं लेकिन जब वह जिंदा थी तब वह खुद ही कहती थी कि उनका फायदा राजनीतिक फायदा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो AI जनरेटेड था और इसका उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था। यह विवाद सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह राजनीति के गलियारों में भी तेजी से फ़ैल चुका है। दोनों दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इसने चुनावी माहौल भी गर्म कर दिया है और सभी निगाहें अब इस पर बनी हुई है कि यह विवाद आगे किस मोड़ पर जायेगा।
यह भी पढ़ें - देश में विकास के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, प्रति व्यक्ति आय...