BJP ने तमाम विधायकों की बुलाई बड़ी बैठक, Samrat Chaudhary और Vijay Sinha भी शामिल

बिहार में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है. बिहार बीजेपी की तरफ से सुबह-सुबह अचानक विधायकों की बैठक बुलाई गई. ये बैठक बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर बुलाई गई. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेनू देवी, हरी सहनी जैसे तमाम बड़े नेता इस बैठक में मौजूद थे. वहीं इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि दो एजेंडों पर चर्चा हो सकती है. बिहार विधानसभा का भी बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और इसको लेकर भी चर्चा हो रही है कि आखिर बजट सत्र के दौरान विपक्ष को कैसे और किन मुद्दों पर घेरना है. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई है. ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली.