भाजपा चुनाव समिति ने 110 सीटों के लिए बना ली उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...
भाजपा चुनाव समिति ने 110 सीटों के लिए बना ली उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर गहन चर्चा की गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में करीब 4 घंटे तक चली बैठक में 110 सीटों पर उम्मीदवार का पैनल तैयार किया गया है जिसे अब केंद्रीय नेतृत्व के सामने पेश किया जायेगा। अब केंद्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से सीटों पर अपनी मुहर लगा कर टिकट फाइनल करेगा। बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार संगठन प्रभारी विनोद तावड़े, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ ही अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने विभिन्न 110 सीटों पर उम्मीदवार चयन के लिए अपने सुझाव दिये जिसके बाद इन सीटों पर उम्मीदवार के पैनल का चयन किया गया। अब उम्मीदवारों की यह सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी जहां उनके टिकट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस ने सीटों पर कर लिया सब कुछ फाइनल, दिल्ली में CEC की बैठक में...
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे और राज्य में एक बार फिर मजबूत सरकार बनायेंगे। बता दें कि बिहार चुनाव समिति की पहले भी दो बार बैठक हो चुकी है जिसमें सभी सीटिंग विधायकों की सीट के साथ ही कुल 125 सीटों पर चर्चा की गई थी। चुनाव समिति की तीसरी बैठक में कुल 110 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है जिसके बाद अब अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन की आधी सीटों पर उम्मीदवार को कह दिया है 'गो अहेड', जोश में मुकेश सहनी ने कहा 'BJP भी मानती है कि...'