Election Results Jammu and Kashmir 2024: हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक! जम्मू-कश्मीर में NC Party

New Delhi : हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार बीजेपी (BJP) तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस प्रदेश में लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली पहली पार्टी बीजेपी (BJP) बन जाएगी। बीजेपी (BJP) को 90 सीटों में से 44 पर बढ़त है। 3 सीटों पर जीत हासिल हो गई है। कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है। 5 सीट जीत गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा अपनी सीटों पर आगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट धीमे-धीमे अपडेट किया जा रहा। आगे लिखा-क्या प्रशासन पर भाजपा दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस थी आगे
आज सुबह के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे थी। पार्टी ने 65 सीटों पर बढ़त बनाई हुई थी। भाजपा गिरकर 17 सीटों पर चली गई थी। फिर सुबह 9:30 बजे बड़ा उलटफेर हुआ और भाजपा ने कमबैक की।
जम्मू-कश्मीर में उमर सीएम होंगे
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन जीत की ओर है। अब तक के रुझानों में गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे। लोगों ने जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने साबित कर दिया है कि वे 05 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते। बता दें, उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीते हैं। उन्होंने पीडीपी के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18485 वोटों से शिकस्त द है। उमर को 36010 वोट मिले हैं। उनके प्रतिद्वंदी आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 17525 वोट मिले।
2009 से 2015 तक सीएम थे उमर
बता दें, उमर पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह आखिरी बार 2009 से 2015 तक मुख्यमंत्री रहे थे। उन्होंने इस चुनाव में दो सीटों-गांदरबल और बडगाम से विधानसभा चुनाव लड़ा था। गांदरबल सीट में 20 राउंड की मतगणना होनी है।