darsh news

बीजेपी आई क्यू लेबल में फेल,तेजस्वी

Bjp I q lebl me fel , tejsvwi




 भाजपा के इस आरोप पर की तेजस्वी यादव मुकेश साहनी ने नवरात्र के दिन मछली खाया है इस पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आईक्यू टेस्ट लिया था और समझ जाइए की इन लोगों का आईक्यू टेस्ट कितना है जब वीडियो में लिखा गया है कि 8 तारीख को हम लोगों ने खाया इसका मतलब है कि वह नवरात्रि से पहले था बीजेपी के लोग यही करते हैं और हमको पता था कि पूरे मामले पर वह कूट-कूट कर बयान देंगे इनको कोई मतलब नहीं है मुद्दे की बात से इनको बेरोजगारी से मतलब नहीं है इनको महंगाई से मतलब नहीं है इनको मुद्दे की बात से मतलब नहीं है इनको समझ में जहर घोलना है 

 तेजस्वी यादव से पूछा गया कि आपने सिवान सीट पर अभी तक उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किया उन्होंने कहा कि पार्टी सभी पहलू पर गौर कर रही है उसके बाद उम्मीदवार की घोषणा होगी


 कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भी आ रहे हैं और राहुल गांधी भी बिहार का दौरा करेंगे.



Scan and join

darsh news whats app qr