BJP प्रोपेगेंडा पार्टी है, उप राष्ट्रपति चुनाव पर पप्पू यादव ने..., तो चिराग ने भी बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली: आज देश के उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान और मतगणना होना है। एनडीए के नेताओं को शीर्ष कमान के द्वारा जारी निर्देश और केंद्रीय मंत्रियों के आवास पर भोजन के बाद मतदान के लिए जाने के सवाल पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर संविधान और लोकतंत्र बचाना है तो एक ही आप्शन है वह याद रखना होगा। हमें संविधान के लिए और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट डालना है। जो हश्र धनकड़ जी, सतपाल जी, सिंदे जी का हुआ उससे बुरा हाल आगे भी होने वाला है। इन लोगों को सांसदों की याद चुनाव के वक्त ही आती है उसके बाद फिर कहाँ किसी से मिलते हैं। उस पद की गरिमा की रक्षा और संविधान बचाने के लिए मुझे लगता है कि आत्मा की आवाज को दिल की आवाज से मिला कर ही वोट डालना चाहिए।
वहीं बीजेडी और बीआरएस के उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से किनारा करने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देना चाहिए। उप राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर पूर्णिया सांसद ने कहा कि ये भाजपा के लोग कुछ भी कर सकते हैं, प्रोपगेंडा मास्टर हैं भाजपा, गणेश की तरह दूध पिला देती है।
यह भी पढ़ें - कैबिनेट की बैठक में महिलाओं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान, 6 जिलों में गैस शवदाह गृह निर्माण को भी मिली मंजूरी...
वहीं उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को लेकर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत को लेकर कोई संशय नहीं है। मौजूदा उप राष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन जी के साथ हमलोग मजबूती के साथ खड़े हैं। मैं यह मानता हूं कि इंडिया गठबंधन के भी कुछ सांसद एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देना चाहता हूं और मैं मानता हूं कि दिल की आवाज सुन कर वे राधाकृष्णन जी के लिए वोट करेंगे। वहीं बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में सभी पांच घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एकसाथ मिल कर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कर रहे हैं और एकजुट हो कर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर चिराग ने कहा कि इस पर भी बहुत जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा, मुझे उम्मीद है कि उप राष्ट्रपति चुनाव के बाद एनडीए का पूरा ध्यान इसी ओर केन्द्रित होगा और हमलोग जल्द ही फैसला ले लेंगे।
बता दें कि नई दिल्ली में आज उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान और शाम में मतगणना भी होना है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग के लिए आज पहुँच रहे हैं वहीं दोनों गठबंधन के लोग एक दूसरे से संविधान और पद की गरिमा बचाए रखने के लिए दिल की आवाज सुनने की अपील भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - CM आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से इस मांग के साथ निकला हुजूम....