darsh news

बीजेपी के द्वारा रथ किया गया रवाना

Bjp ke dwara Rath Kiya gya rvana

बीजेपी के द्वारा रथ किया गया रवाना ।अयोध्या में प्रभु श्री के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटना में कीर्तन और दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए रथ रवाना किया गया। और इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने कहा की पूरा भारत राम मय हो गया है

प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी , नितिन नवीन , राम कृपाल यादव सहित कई नेताओ ने रथ रवाना किया।सम्राट चौधरी ने कहा पुरा देश राममय  हो गया है वही विपक्ष के द्वारा राम मंदिर पर सवाल खरे करने पर भी निशाना साधा।

Scan and join

darsh news whats app qr